W,W,W: महीश तीक्षणा ने NZ की धरती पर हैट्रिक लेकर मचाया धमाल,ऐसा करने वाले तीसरे श्रीलंकाई बने,देखें (Image Source: Twitter)
New Zealand vs Sri Lanka 2nd ODI: श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्षणा (Maheesh Theekshana Hat-Trick) ने बुधवार (8 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में दूसरे वनडे मैच के दौरान अपनी शानदार गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। तीक्षणा ने अपने कोटे के आठ ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट हासिल किए औऱ इस दौरान उन्होंने हैट्रिक ली।
तीक्षणा ने पारी के 35वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मिचेल सैंटनर और छठी गेंद पर नाथन स्मिथ को आउट किया। इसके बाद वह 37वां और आखिरी ओवर करने आए और पहली ही गेंद पर डेरिल मिचेल को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की।
हैट्रिक लेने वाले सातवें श्रीलंकाई