मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल सीजन 13 का खिताब अपने नाम करते हुए इतिहास बनाया है। लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि मुंबई की सफलता के पीचे रमेश और मंगेश नाम के दो व्यक्तियों का भी हाथ है। रमेश और मंगेश मुंबई इंडियंस टीम के स्पेशल सपोर्ट्स हैं जो कि टीम को खिलाड़ियों की मदद करते हुए नजर आए थे।
रमेश और मंगेश की तारीफ करते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा था कि, 'हमारी सफलता के पीछे जो सबसे बड़ा रोल रहा है वह रमेश और मंगेश का है। रमेश-मंगेश ने इस आईपीएल में हमें जिस तरह से मदद किया है वह बहुत ज्यादा बढ़िया था। जिस तरह से हमारा किट बैग संभाला हमें कुछ भी चाहिए हो लास्ट मिनट फोन कॉल करते और रमेश और मंगेश द्वारा हमें मदद की जाती। रमेश और मंगेश कमाल हैं।'
जसप्रीत बुमराह ने कहा, 'वह हमारे साथ काफी लंबे समय से हैं। वह टीम में सबसे ज्यादा मेहनत करने वाले लोगों में से एक हैं। हमारे दिल और दिमाग में रमेश- मंगेश का योगदान हमेशा रहेगा। हमारे दिल में वह हमेशा खास स्थान पर रहेंगे।' ट्रेंट बोल्ट ने कहा, 'रमेश और मंगेश को तहे दिल से धन्यवाद जो उन्होंने बीते 2 महीनों से हमारे लिए किया है। रमेश-मंगेश लेजेंड हैं।'