अभी दो दिन पहले ही बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर महमूदुल्लाह ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की सबसे यादगार पारी खेली थी और अभी वो टेस्ट मैच खत्म भी नहीं हुआ कि उन्होंने अजीबोगरीब ढंग से रिटायरमेंट री घोषणा कर दी।
खबरों की मानें तो तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों को इस बात की जानकारी दी। हालांकि दिन के खेल के बाद उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट के वीडियो में अपने रिटायरमेंट के मुद्दे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया। बांग्लादेश क्रिकेट के प्रेसिडेंट हसन पापोन को भी इस बात से धक्का लगा है और उन्होंने खेल के बीच में ही महमदुल्लाग द्वारा ऐसा करने से कहा कि यह कही से भी स्वीकार योग्य नहीं है और भावुक भरा फैसला है।
हसन ने कहा," मुझे आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं मिली थी लेकिन किसी ने मेरे से फोन किया और कहा कि वो अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहता।"