VIDEO: सुरेश रैना बोले- मैं भी एक ब्राह्मण हूं, मचा बवाल
पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) सुर्खियों में हैं। सुरेश रैना के एक बयान के बाद बवाल मच गया है जिसमें उन्होंने खुदो ब्राह्मण बोला है।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) सुर्खियों में हैं। सुरेश रैना ने तमिलनाडु में जारी तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में कमेंट्री के दौरान कुछ ऐसा कहा जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। सोमवार को खेले गए मुकाबले में कमेंट्री करते हुए सुरेश रैना ने खुदको ब्राह्मण बताया था।
कमेंट्री के दौरान सुरेश रैना से एक सवाल पूछा गया कि किस तरह से उन्होंने दक्षिण भारतीय संस्कृति को अपनाया? इस सवाल का जवाब देते हुए सुरेश रैना ने कहा, ' मैं भी एक ब्राह्मण हूं। मैं 2004 से चेन्नई के साथ खेल रहा हूं। मुझे यहां की संस्कृति काफी पसंद है। टीम के साथियों से भी मुझे प्यार है। अनिरुद्ध श्रीकांत, एस बद्रीनाथ, लक्ष्मीपति बालाजी इन सभी खिलाड़ियों के साथ मैं खेला हूं।'
Trending
Respect Suresh Raina
— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY(@AdvAshutoshDube) July 22, 2021
Only Proud Bramhin Can Say On National Television That "I am also bramhin" #मैं_भी_ब्राह्मणpic.twitter.com/YMFGYfiRza
सुरेश रैना ने आगे कहा, 'मुझे चेन्नई की संस्कृति से बेहद प्यार है। मैं लकी हूं कि मैं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेल रहा हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि अभी मैं और मैच खेलूंगा।' रैना के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सुरेश रैना तुम्हें इन शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए था। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा-सुरेश रैना तुम्हें शर्म आनी चाहिए।
What the heck @ImRaina sir.. you shouldn’t use that word ….. https://t.co/v8AD1Cp0fT pic.twitter.com/TltPoMbYec
— udayyyyyy(@uday0035) July 19, 2021
Hi Raina and Ravindra, you can glorify your Dwij caste. It's a glorification of the Varna System. But how would a Shudra & an untouchable glorify their Varna? @ImRaina @imjadeja pic.twitter.com/X9Xe331eAf
— Mission Ambedkar (@MissionAmbedkar) July 21, 2021
मालूम हो कि इस वक्त ट्विटर पर सुरेश रैना का ये बयान ट्रेंड कर रहा है। जहां कुछ लोगों ने सुरेश रैना को ट्रोल किया वहीं बहुत सारे लोग सुरेश रैना के सपोर्ट में भी उतर आए हैं। यूजर्स का कहना है कि सुरेश रैना ने खुदको ब्राह्मण बोलकर कुछ गलत नहीं किया है इस बात से किसी को बुरा नहीं लगना चाहिए।
What's wrong with being proud of your caste?
— Divyansh Sharma (@IamdivuSharma) July 21, 2021
Why Suresh Raina is being trolled so much for calling himself a Brahmin?
I support this trend#मैं_भी_ब्राह्मण pic.twitter.com/PCOmt4Shke
It's not our fault if you don't have anything to take pride in.
— शशांक त्रिवेदी_19 (@Shashan06151405) July 22, 2021
Seethe more !!!
#मैं_भी_ब्राह्मण pic.twitter.com/SQDVDMyAOP
Everyone whether he/she is an OBC or SC/ST or Tamil must be proud of what they are.
— Vaibhav Mishra (@Vaibhav94311633) July 22, 2021
That is what Suresh Raina doing and I don't think it's hurt to emotions of any caste and religion.
Be proud of what we are.
I firmly stand with Raina.
I am proud of being brahmin.#मैं_भी_ब्राह्मण pic.twitter.com/2vzTXtjncY