Advertisement

VIDEO: 'मैं जा रहा हूं गाली खाने', रोहित शर्मा के पास जाने से पहले ही चहल ने कर दी भविष्यवाणी

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मुकाबले से पहले युजवेंद्र चहल का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो एक मज़ेदार भविष्यवाणी करते हैं।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: 'मैं जा रहा हूं गाली खाने', रोहित शर्मा के पास जाने से पहले ही चहल ने कर दी
Cricket Image for VIDEO: 'मैं जा रहा हूं गाली खाने', रोहित शर्मा के पास जाने से पहले ही चहल ने कर दी (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 30, 2023 • 02:28 PM

आईपीएल 2023 के 42वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की भिंड़त राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) से होने वाली है। मुंबई के लिए बीते सीजन की ही तरह ये सीजन भी काफी निराशाजनक रहा है और अब अगर उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो रोहित शर्मा की टीम को संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स को हराना ही होगा।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 30, 2023 • 02:28 PM

इस बड़े मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया और प्रैक्टिस सेशन में एक दूसरे के साथ मस्ती भी की। इस दौरान राजस्थान के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा से मुलाकात भी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चहल रोहित के पास जाने से पहले ही भविष्यवाणी कर देते हैं कि उन्हें गाली पड़ेगी।

Trending

राजस्थान रॉयल्स द्वारा शेयर की गई इस वीडियो की शुरुआत में चहल कहते हैं, 'मैं जा रहा हूं गाली खाने।' इसके बाद वो रोहित के पास जाकर उन्हें गले लगा लेते हैं। वहीं, चहल मस्ती करते हुए कोल्डड्रिंक उनके कपड़ों पर गिरा देते हैं। जिसके बाद रोहित शर्मा का रिएक्शन देखने लायक होता है। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं और मजेदार कमेंट्स करते हुए लिख रहे हैं कि इसका बदला रोहित तुमसे मैच में लेगा।

Also Read: IPL T20 Points Table

आपको बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला ये मुकाबला रोहित शर्मा के लिए बेहद खास भी होने वाला है क्योंकि वो इसी दिन अपना 36वां जन्मदिन भी मना रहे हैं और साथ ही मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने 10 साल भी पूरे कर लिए हैं। ऐसे में रोहित शर्मा इस मुकाबले को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। फिलहाल अंक तालिका में मुंबई इंडियंस 8वें स्थान पर है जबकि राजस्थान की टीम दूसरे स्थान पर है ऐसे में इस मुकाबले का अंक तालिका पर बहुत असर पड़ने वाला है।

Advertisement

Advertisement