आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ीयों में बड़ी फेरबदल
आईसीसी की जारी ताजा रैंकिग जारी कर दी है। जिसमें भारत के एकमात्र बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा शीर्ष दस में जगह
नई दिल्ली, 14 जुलाई(हि.स.)। आईसीसी की जारी ताजा रैंकिग जारी कर दी है। जिसमें भारत के एकमात्र बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा शीर्ष दस में जगह बनानें में कामयाब रहे। पुजारा एक पायदान के नुकसान बाद भी आठंवा स्थान हासिल किया। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ हुए पहले टेस्ट में 146 और 52 रन की धकाकेदार पारी खेलकर बड़ी फेरबदल करते हुए सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने 12 पायदान की छलांग से लगाते हुए टेस्ट रैंकिंग में 30वां स्थान प्राप्त किया।
भारत के युवा बल्लेबाज विराट कोहली तीन स्थान नीचे गिरकर बल्लेबाजी सूची में 13वें और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 27वें स्थान पर काबिज हैं। इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स शीर्ष पर है।
इंग्लैंड और भारत टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में जो रुट ने 154 रनों की शानदार पारी खेल इंग्लैंड की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गये। उन्हें इस प्रदर्शन से 10 पायदान का फायदा हुआ जिससे वह करियर की सर्वश्रेष्ठ 16वीं रैंकिंग हासिल करने में सफल रहे। इयान बेल इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले दूसरे बल्लेबाज हैं, वह 20वें स्थान पर हैं जबकि कप्तान एलिस्टर कुक 25वें नंबर पर हैं।
Trending
आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की सूची में अश्विन शीर्ष 10 में एकमात्र गेंदबाज है। उनके साथी खिलाड़ी भारत और इंग्लैंड टेस्ट श्रृखंला में भुवनेश्वर कुमार 82 रन देकर पांच विकेट हासिल किये जिससे 27 पायदान की छलांग लगाकर 46वें स्थान पर और इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्राड 103 रन देकर चार विकेट लिए जिससे चार स्थान का फायदा पाते हुए 10वें स्थान पर पहुंच गये है।
प्रज्ञान ओझा 14वें और जहीर खान 20वें स्थान पर काबिज अन्य भारतीय गेंदबाज हैं जो शीर्ष 20 रैंकिंग में शामिल हैं जिसमें डेल स्टेन शीर्ष पर कायम हैं.
ऑल राउंडर खिलाड़ियों की सूची में भारत के रविंद्र जडेजा ने अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र