मैन ऑफ द मैच जीतने वाले हसन अली ने अवार्ड इसे किया समर्पित
कार्डिफ, 14 जून| इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को पाकिस्तान की आठ विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज हसन अली ने अपना मैन ऑफ द मैच पुरस्कार अपने भाई को
कार्डिफ, 14 जून| इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को पाकिस्तान की आठ विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज हसन अली ने अपना मैन ऑफ द मैच पुरस्कार अपने भाई को समर्पित किया है।
हसन ने कोटे के 10 ओवरों में 35 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके भाई का कल जन्मदिन है इसलिए उन्होंने तोहफे के रूप में यह पुरस्कार उन्हें समर्पित किया।
Trending
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
पाकिस्तान ने बुधवार को एकतरफा प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को आठ विकेट से मात दी। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने पहले इंग्लैंड को 211 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया इसके बाद इस आसान से लक्ष्य को 37.1 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद हसन ने कहा, "यह बड़ा मैच था इसलिए हमने अपनी गेंदबाजी पर ध्यान दिया। मेरे कोच अजहर महमूद ने मेरी काफी मदद की। उन्होंने मुझे रणनीति बताई, जिस पर मैंने अमल किया। इयोन मोर्गन का विकेट मेरे लिए बड़ा विकेट था। उन्होंने कहा, "मेरे भाई का कल जन्मदिन है इसलिए यह मैन ऑफ द मैच मैं उन्हें समर्पित करता हूं।"