Ranji Trophy (© BCCI)
कोलकाता, 23 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| मणिपुर ने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर यहां खेले गए रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप मैच के दूसरे ही दिन रविवार को अरुणाचल प्रदेश को 112 रनों से हरा दिया। मणिपुर ने सुबह दूसरी पारी में तीन विकेट पर 192 रन से आगे खेलना शुरू किया और 253 रन का स्कोर बनाकर अरुणाचल प्रदेश के सामने जीत के लिए 273 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन अरुणाचल की टीम 37.3 ओवर में 160 रन पर ही ढेर हो गई।
मणिपुर ने पहली पारी में 85 रन बनाए थे जबकि उसने अरुणाचल प्रदेश को उसकी पहली पारी में 66 रन पर ढेर कर दिया था।
अरुणाचल के लिए उसकी दूसरी पारी में 11वें नंबर के बल्लेबाज दीनदयाल उपाध्याय ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। उनके अलावा क्षितिज शर्मा ने 34 और एल तेही ने नाबाद 26 रन का योगदान दिया।