14 अगस्त,नई दिल्ली। आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में होगी। इसी बीच ऐसी खबर आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच घरेलू सीरीज के कारण दोनों ही टीमों के कुछ प्रमुख खिलाड़ी आईपीएल के पहले सप्ताह में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज 4 सितंबर आए शुरू होगी और 16 सितंबर को खत्म होगी। ऐसे में दोनों ही टीमों से कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों का आईपीएल के पहले सप्ताह में मौजूद होना असंभव है। क्योंकि बायो-सिक्योर बबल के नियम के अनुसार खिलाड़ियों को 6 दिन के लिए आइसोलेशन में रहना होगा।
धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड है जो कि ऑस्ट्रेलिया -इंग्लैंड सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुने गए है। साथ ही अगर सैम कुरेन भी इंग्लैंड टीम द्वारा चुने जाते है तो वो भी पहले सप्ताह में सीएसके का हिस्सा नहीं होंगे।