टॉस से पहले रवि शास्त्री और कोहली ने श्रीलंका पर लगाम कसने की चल दी है ये खास चाल
20 अगस्त, दांबुला (CRICKETNMORE)। भारत और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज अब बस होने ही वाला है। श्रीलंका की टीम को वनडे में भी मात देने के लिए कोहली और टीम के बिंदास कोच रवि शास्त्री ने रणनीति
20 अगस्त, दांबुला (CRICKETNMORE)। भारत और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज अब बस होने ही वाला है। श्रीलंका की टीम को वनडे में भी मात देने के लिए कोहली और टीम के बिंदास कोच रवि शास्त्री ने रणनीति बना ली है। PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है बेहद बिंदास, फोटो देखकर दंग रह जाएगें आप
अभी तक वनडे क्रिकेट में भारत और श्रीलंका के बीच दांबुला क्रिकेट स्टेडियम में अबतक कुल 11 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें भारत ने 4 और 7 मैच श्रीलंका ने जीतने में सफलता पाई है। हालांकि श्रीलंकन टीम का फॉर्म कोई खास नहीं रहा है लेकिन इन रिकॉर्ड के सहारे श्रीलंकाई टीम भारत पर दबाव बनानें की कोशिश जरूर कर रही होगी।
Trending
आखिरी बार दांबुला में भारत और श्रीलंका की टीम वनडे में 2010 में खेली थी और श्रीलंका की टीम ने 74 रन से मैच जीत लिया था। इतना ही नहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भी श्रीलंका ने भारत को हराया है।
ऐसे में कोच रवि शास्त्री और कप्तान कोहली आज का मैच जीतना चाहेगें। वनडे सीरीज में श्रीलंका की टीम किसी भी तरह से भारत के खिलाफ संघर्ष दिखाना चाहेगी। श्रीलंका की टीम को अपने फार्स्ट गेंदबाज लसिथ मलिंगा से खासा उम्मीद होगा। PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है बेहद बिंदास, फोटो देखकर दंग रह जाएगें आप
लसिथ मलिंगा भी अपने वनडे करियर में 300 विकेट लेने के बेहद करीब है। मलिंगा इसमय 298 विकेट ले चुके हैं। यदि मलिंगा 2 विकेट और ले लेते हैं तो श्रीलंका के तरफ से चौथे श्रीलंकाई खिलाड़ी बन जाएगें तो वहीं दूसरे श्रीलंकाई तेज गेंदबाज बन जाएगें।