मार्को यान्सेन ने 6.5 ओवर में 7 विकेट लेकर रचा इतिहास, 120 साल पुराने अनोखे World Record की बराबरी की
साउथ अफ्रीका के बाएं के बांए हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यान्सेन (Marco Jansen 7 Wicket ) ने श्रीलंका के खिलाफ डरबन के किंग्समीड में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच दिया।
साउथ अफ्रीका के बाएं के बांए हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यान्सेन (Marco Jansen 7 Wicket ) ने श्रीलंका के खिलाफ डरबन के किंग्समीड में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच दिया।
यान्सेन ने 6.5 ओवर (41 गेंद) में सिर्फ 13 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने सबसे कम गेंद डालकर 7 विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इससे पहले साल 1904 में ऑस्ट्रेलिया के ह्यूग ट्रम्बल ने इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच की चौथी पारी में में 6.5 ओवर में 28 रन देकर 7 विकेट हासिल किए थे।
Trending
इससे लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड हैं, जिन्होंने 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 42 गेंद में 7 विकेट हासिल किए थे।
यान्सेन के इस बेहतरीन प्रदर्शन के आगे श्रीलंका की टीम पहली पारी में सिर्प 42 रनों पर ऑलआउट हो गई। जो टीम के इतिहास में एक पारी में बनाया गया सबसे कम स्कोर है। यान्सेन ने श्रीलंका के सात खिलाड़ियों को सिंगल डिजिट स्कोर में आउट किया। वह एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को सिंगल डिजिट में आउट करने के मामले में संयुक्त रूप दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
- 7/13 in just 6.5 overs by Marco Jansen - he is only the second bowler to take a 7-fer inside seven overs of an innings, only after Hugh Trumble (AUS) had taken 7/28 in 6.5 overs against England at MCG in 1904.#SAvSL #SAvsSL
— Shashikant Singh (@shashi_CB) November 28, 2024यान्सेन के इस प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 149 रन की विशाल बढ़त हासिल की। दूसरे दिन के अंत तक मेजबान टीम ने दूसरी पारी में 3 विकेट गवाकर 132 रन बनाए और कुल बढ़त को 281 रनों पर पहुंचाया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में कप्तान टेम्बा बावुमा के अर्धशतक के दम पर 191 रन बनाए। बावुमा ने 117 गेदों में 70 रन की पारी खेली, जिसमें नौ चौके औऱ एक छक्का जड़ा।