मार्को यान्सेन 6.5 ओवर 7 विकेट लेकर रचा इतिहास, 120 साल पुराने अनोखे World Record की बराबरी की (Image Source: AFP)
साउथ अफ्रीका के बाएं के बांए हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यान्सेन (Marco Jansen 7 Wicket ) ने श्रीलंका के खिलाफ डरबन के किंग्समीड में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच दिया।
यान्सेन ने 6.5 ओवर (41 गेंद) में सिर्फ 13 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने सबसे कम गेंद डालकर 7 विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इससे पहले साल 1904 में ऑस्ट्रेलिया के ह्यूग ट्रम्बल ने इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच की चौथी पारी में में 6.5 ओवर में 28 रन देकर 7 विकेट हासिल किए थे।
इससे लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड हैं, जिन्होंने 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 42 गेंद में 7 विकेट हासिल किए थे।