दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज़ गेंदबाज़ मार्को जेनसन लगातार भारतीय खिलाड़ियों से भिड़ते हुए दिखे हैं। अब तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भी उन्हें ऋषभ पंत से पंगा लेते हुए देखा गया। दरअसल, हुआ ये कि पंत ने उनकी गेंद पर डिफेंस किया और गेंद सीधा उनके हाथों में चली गई।
पंत डिफेंसिव शॉट खेलने के बाद अपनी क्रीज़ में ही खड़े रहे लेकिन जेनसन ने एक बार फिर जोश के चक्कर में होश गंवा बैठे और सीधा थ्रो पंत के मार बैठे। लेकिन इसका भी जवाब पंत के पास था और उन्होंने उनकी थ्रो पर भी सीधा शॉट लगा दिया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। हालांकि, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जब जेनसन बल्लेबाज़ी के लिए आते हैं तब पंत किस तरह से पलटवार करते हैं। क्योंकि पंत से पहले जेनसन जसप्रीत बुमराह से भी पंगा लेते हुए देखे गए थे जिसका जवाब भी बुमराह ने अपने ही अंदाज़ में दिया था।
Jansen showing how he really feels about Pant today pic.twitter.com/aEj7ATVmIi
— Himanshu shekar sahani (@shekar_sahani) January 13, 2022