BBL 2024-25: पहले ही मैच में रिचर्डसन की गेंद पर टूटा स्टोइनिस का बल्ला, बल्लेबाज के उड़ गए होश, देखें Video
बिग बैश लीग 2024-25 के पहले मैच में मेलबर्न स्टार्स के कप्तान मार्कस स्टोइनिस का बल्ला झाय रिचर्डसन की गेंद पर टूट गया।
बिग बैश लीग 2024-25 सीजन की शुरुआत 15 दिसंबर से मेलबर्न स्टार्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच मैच के साथ हो गयी। पहले ही मैच में मेलबर्न स्टार्स के कप्तान मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) का बल्ला पर्थ के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन (Jhye Richardson) की गेंद पर टूट गया। इस मैच में मेलबर्न को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।
यह घटना मेलबर्न स्टार्स की पारी के 12वें ओवर की चौथी गेंद पर हुई। स्टॉइनिस ने रिचर्डसन की एक नीची फुल टॉस को शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में खेला। इस दौरान उनके बल्ले का हैंडल टूट गया, जिससे मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ गया। उन्होंने ड्रेसिंग रूम की तरफ टूटा हुआ बल्ला दिखाया और एक नया बल्ला मंगवाया। स्टोइनिस अपना टूटा हुआ बल्ला बदलने के दो गेंद बाद ही आउट हो गए। वह एंड्रयू टाय के सीधे हिट से रन आउट हो गए। स्टोइनिस ने 33 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन की पारी खेली।
Trending
Broken bat
— KFC Big Bash League (@BBL) December 15, 2024
It wouldn't be the Big Bash without this! #BBL14 pic.twitter.com/veb2VyHLJx
मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन ही बनाये। कप्तान स्टोइनिस के अलावा टॉम करन ने 19 गेंद में 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 37 रन की पारी खेली। झाय रिचर्डसन ने पर्थ की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। लांस मॉरिस को 2 विकेट मिले। कूपर कोनोली, जेसन बेहरेनडोर्फ और एश्टन एगर एक-एक विकेट चटकाने में सफल रहे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स ने मैच को 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर और 150 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कोनोली ने बनाये। उन्होंने 51 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान एश्टन टर्नर ने 27 गेंद में 3 चौको की मदद से 37 रन की पारी खेली। मेलबर्न की तरफ से एक-एक विकेट एडम मिल्ने, पीटर सिडल, टॉम करन और ब्रॉडी काउच को मिया।
पर्थ स्कॉर्चर्स की प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, कीटन जेनिंग्स, कूपर कोनोली, मैथ्यू हर्स्ट (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर (कप्तान), निक हॉब्सन, एश्टन एगर, झाय रिचर्डसन, एंड्रयू टाई, जेसन बेहरेनडोर्फ, लांस मॉरिस।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
मेलबर्न स्टार्स की प्लेइंग इलेवन: थॉमस फ्रेजर रोजर्स, जो क्लार्क, सैम हार्पर (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस (कप्तान), हिल्टन कार्टराईट, ब्यू वेबस्टर, टॉम करन, हैमिश मैकेंजी, एडम मिल्ने, ब्रॉडी काउच, पीटर सिडल।