आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 39वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) के शतक की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस सीजन में जब ये दोनों टीमें पहले मैच में भिड़ी थी तब भी सीएसके को हार का सामना करना पड़ा था और ये इस सीजन में लखनऊ की सीएसके पर दूसरी जीत है।
इस मैच में लखनऊ को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 17 रन चाहिए थे लेकिन स्टोइनिस ने मुस्तफिजुर के ओवर की पहली तीन गेंदों में ही 19 रन बना डाले और लखनऊ को मैच जिता दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ ने मैच को 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर और 213 रन बनाकर जीत लिया। लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा रन मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) के बल्ले से निकले। उन्होंने 63 गेंद में 13 चौको और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 124 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 56 गेंद में आईपीएल में अपना पहला आईपीएल शतक भी जड़ दिया। अपनी इस धमाकेदार पारी के बाद स्टोइनिस ने कई मुद्दों पर बात की और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा सेंट्र्ल कॉन्ट्रैक्ट ना दिए जाने पर भी चुप्पी तोड़ी।