AUS vs PAK 3rd T20: मार्कस स्टोइनिस ने ठोका तूफानी पचासा, ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से पाकिस्तान को चटा (Marcus Stoinis)
AUS vs PAK 3rd T20I: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला सोमवार, 18 नवंबर को निंजा ग्राउंड, तस्मानिया में खेला जा गया था जहां मेजबान टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर धूल चटाई। इसी के साथ उन्होंने ये टी20 सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर ली है।
मार्कस स्टोइनिस ने ठोका तूफानी अर्धशतक
पाकिस्तान ने तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत हासिल करने के लिए 118 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 61 रनों की पारी खेली। उन्होंने महज़ 27 बॉल पर 5 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए ये रन बनाए और अपनी टीम को 52 बॉल रहते ये टारगेट हासिल करा दिया।