ऑकलैंड वन डे में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया ()
ऑकलैंड, 30 जनवरी (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने ईडन पार्क पर सोमवार को खेले गए पहले वन डे मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 287 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे ऑस्ट्रेलिया टीम हासिल नहीं कर पाई और 47 ओवरों में ऑल आउट हो गई।
न्यूजीलैंड ने नील ब्रूम (73) और मार्टिन गुप्टिल (61) की अर्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए। इस पारी में जेम्स नीशम ने निजी तौर पर 48 रनों का योगदान दिया।
ये भी पढ़ें: इयॉन मॉर्गन ने इस पर निकाला हार का गुस्सा, ICC से की बड़ी मांग