Marcus Stoinis's slower deliveries hold the key vs Mumbai Indians (Image Credit: BCCI)
दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने रविवार को आईपीएल-13 के क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बतौर ओपनर बल्ले से आक्रामक पारी खेलने के बाद गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करके टीम को फाइनल तक पहुंचाया। स्टोइनिस ने बल्लेबाजी में 38 रन की आक्रामक पारी खेलने के अलावा गेंदबाजी में 26 रन देकर तीन विकेट झटके और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि हैदराबाद के बल्लेबाज केन विलियमसन मैच को दिल्ली से दूर लेकर जा रहे थे, लेकिन तभी स्टोइनिस ने ऑफ कटर गेंद पर विलियमसन को कगिसो रबादा के हाथों कैच कराकर मैच को दिल्ली के पक्ष में मोड़ दिया।
आउट होने से पहले कीवी कप्तान ने 44 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली। स्टोइनिस ने विलियमसन को आउट करने से पहले वैसी ही गेंद पर मनीष पांडे को भी आउट किया था।