Advertisement
Advertisement
Advertisement

Marizanne Kapp ने लहराई बॉल, बोल्ड होकर भौचक्की रह गई बेथ मूनी; देखें VIDEO

दूसरे ओडीआई मैच में मारिजाने कैप ने बेथ मूनी को क्लीन बोल्ड करके आउट किया। इस मुकाबले में मूनी अपना खाता भी नहीं खोल पाई।

Advertisement
Marizanne Kapp ने लहराई बॉल, बोल्ड होकर भौचक्की रह गई बेथ मूनी; देखें VIDEO
Marizanne Kapp ने लहराई बॉल, बोल्ड होकर भौचक्की रह गई बेथ मूनी; देखें VIDEO (Marizanne Kapp)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 07, 2024 • 03:15 PM

साउथ अफ्रीका की स्टार ऑलराउंडर मारिजाने कैप (Marizanne Kapp) अपनी आग उगलती गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाज़ों को दिन में तारे दिखा देती हैं और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की ओडीआई सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला नॉर्थ सिडनी ओवल में हो रहा है। इस मैच में कैप ने अपनी लहराती गेंद के दम पर ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ा दी है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 07, 2024 • 03:15 PM

कैप ने अपने शुरुआती 4 ओवर में ही विपक्षी खेमे में तहलका मचा दिया और इस दौरान सिर्फ 7 रन देकर 3 विकेट झटक डाले। इसी बीच मारिजाने कैप ने ऑस्ट्रेलिया की अनुभव बल्लेबाज बेथ मूनी को भी क्लीन बोल्ड किया। जिस गेंद पर मूनी बोल्ड हुई वो पिच से टकराकर इस कदर स्विंग हुई थी कि मूनी पूरी तरह भौचक्की रह गई और उनकी गिल्लियां बिखर गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है।

Trending

आपको बता दें कि इस मैच में मारिजाने कैप ही साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रही। उन्होंने 87 गेंदों पर 75 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने लगभग 86 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और 12 चौके भी जड़े। कैप के अलावा ऐनी बॉश ने 44 रनों की पारी खेली।

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी जिसके बाद साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने बारिश से प्रभावित मैच में 45 ओवर में 229 रन और ऑस्ट्रेलिया को 45 ओवर में 234 रन बनाने का लक्ष्य मिला। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 13.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 70 रन बना चुकी है। कैप ने तीन, आय्नद हलुबी ने दो और एलिज मार्कस ने 1 विकेट झटका है। फिलहाल साउथ अफ्रीका मैच में मजबूत नजर आ रही है।

Advertisement

Advertisement