साउथ अफ्रीका की स्टार ऑलराउंडर मारिजाने कैप (Marizanne Kapp) अपनी आग उगलती गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाज़ों को दिन में तारे दिखा देती हैं और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की ओडीआई सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला नॉर्थ सिडनी ओवल में हो रहा है। इस मैच में कैप ने अपनी लहराती गेंद के दम पर ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ा दी है।
कैप ने अपने शुरुआती 4 ओवर में ही विपक्षी खेमे में तहलका मचा दिया और इस दौरान सिर्फ 7 रन देकर 3 विकेट झटक डाले। इसी बीच मारिजाने कैप ने ऑस्ट्रेलिया की अनुभव बल्लेबाज बेथ मूनी को भी क्लीन बोल्ड किया। जिस गेंद पर मूनी बोल्ड हुई वो पिच से टकराकर इस कदर स्विंग हुई थी कि मूनी पूरी तरह भौचक्की रह गई और उनकी गिल्लियां बिखर गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है।
Beth is BOWLED with a Beauty
— Female Cricket (@imfemalecricket) February 7, 2024
Marizanne Kapp #CricketTwitter #AUSvSA pic.twitter.com/mg9CNPQno8
आपको बता दें कि इस मैच में मारिजाने कैप ही साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रही। उन्होंने 87 गेंदों पर 75 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने लगभग 86 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और 12 चौके भी जड़े। कैप के अलावा ऐनी बॉश ने 44 रनों की पारी खेली।