2 देश के लिए खेल चुके मार्क चैपमैन ने T20I शतक जड़कर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज मार्क चैपमैन (Mark Chapman) ने सोमवार (24 अप्रैल) को पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पांचवें औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशऩल में धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया।...
न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज मार्क चैपमैन (Mark Chapman) ने सोमवार (24 अप्रैल) को पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पांचवें औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशऩल में धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। चैपमैन ने 57 गेंदों में नाबाद 104 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के जड़े। चैमपैन ने अपनी पारी में 68 रन 15 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए।
ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
Trending
चैपमैन पहले दो देशों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके पहले पुरुष क्रिकेटर हैं जिन्होंन् टी-20 इंटरनेशनल शतक बनाया है। बता दें कि न्यूजीलैंड से पहले चैपमैन हॉन्ग-कॉन्ग के लिए भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। साथ ही चैपमैन इस फॉर्मेट में नंबर 5 या नीचे बल्लेबाजी करते हुए सफल रन चेज में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने हैं।
Mark Chapman becomes the first ever No.5 or lower batter to score a century in successful T20I chase.#PAKvNZ
— Kausthub Gudipati (@kaustats) April 25, 2023
पाकिस्तान में शतक जड़ने वाले पहले विदेशी
चैपमैन पाकिस्तान की सरजमीं पर टीम-20 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले इंग्लैंड के फिल सॉल्ट ने नाबाद 88 रन की पारी खेली थी।
290 की औसत से रन
एक टी-20 सीरीज (पुरुष) में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने का रिकॉर्ड भी चैपमैन ने अपने नाम कर लिया है। चैपमैन ने 5 पारियों में 290.00 की औसत और 165.71 की स्ट्राईक रेट से 290 रन बनाए। जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। इससे पहले 2016 में ग्लेन मैक्सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में 211 की औसत से रन बनाए थे।
Highest average in men's T20I series
— Kausthub Gudipati (@kaustats) April 25, 2023
290 - Mark Chapman v PAK, 2023
211 - Glenn Maxwell v SL, 2016
199 - Virat Kohli v AUS, 2016
186 - Mohammad Rizwan v ZIM, 2021
183 - Virat Kohli v WI, 2019
Chapman scored 290 in 175 balls, being out only once in the series.#PAKvNZ
मैच का हाल
Also Read: IPL T20 Points Table
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही सीरीज 2-2 से ड्रॉ हुई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (98) के अर्धशतक के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। इसके जवाब में मार्क चैपमैन ने तूफानी शतक के दम पर 4 गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट गवांकर जीत हासिल की। चैपमैन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयप ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।