Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : मार्क वुड ने निभाया बेहोशी में किया हुआ वादा, पाकिस्तान को पेस से हिला डाला

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीसरे टी20 में हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड पाकिस्तान का काल बनकर उभरे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav September 24, 2022 • 12:18 PM
Cricket Image for VIDEO : मार्क वुड ने निभाया बेहोशी में किया हुआ वादा, पाकिस्तान को पेस से हिला डाल
Cricket Image for VIDEO : मार्क वुड ने निभाया बेहोशी में किया हुआ वादा, पाकिस्तान को पेस से हिला डाल (Image Source: Google)
Advertisement

इंग्लैंड ने कराची में खेले गए तीसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को 63 रन से हराकर सात मैचों की सीरीज में 2-1 बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में सबसे पहले तो इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने पाकिस्तान के होश उड़ाए और उसके बाद कोहनी की चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे 32 वर्षीय मार्क वुड ने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों का जीना मुहाल कर दिया। 

वुड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में चार ओवरों में 24 रन देकर तीन बड़े विकेट लिए। इस मैच में वुड ने 97 MPH की गति से भी एक गेंद डाली जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि, इस मैच से पहले वुड का एक वीडियो भी सुर्खियों में हैं जिसमें वो अस्पताल में बेहोशी की हालत में नजर आ रहे हैं।

Trending


वुड की कोहनी की सर्जरी मार्च के महीने में हुई थी। उनकी सर्जरी के ठीक बाद उनका ये वीडियो वायरल हो गया जिसमें उन्हें एनेस्थेसिया (बेहोशी) की हालत में बोलते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में बात करते हुए वुड ने कहा, 'मैं अब भी तेज गेंदबाजी करूंगा।'

वुड ने इस वीडियो में जो भी वादा किया उन्होंने उसे मैदान पर सच भी करके दिखाया। बेहोशी की हालत में उन्होंने जो कहा था वो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वापसी पर सच करके दिखाया क्योंकि इस मैच में उन्होंने 97 KPH यानि 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली। इस वायरल वीडियो में वुड कहते हैं, "क्या मेरे कंधे में दर्द है? हालांकि ये अजीब है! मेरी कोहनी की सर्जरी हुई है लेकिन मेरे कंधों में दर्द हो रहा है लेकिन मैं अब भी तेज गेंदबाजी करूंगा।"

Also Read: Live Cricket Scorecard

इसी बीच जब इंडियन टी20 लीग 2022 से बाहर होने के बारे में उनसे पूछा गया तो, वुड ने अपना दुख ज़ाहिर करते हुए कहा, "मैं बहुत दुखी हूं!"


Cricket Scorecard

Advertisement