साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में 111 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने अपने आपको सीरीज में जिंदा रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 बढ़त बना रखी है। सेनवेस पार्क, पोटचेफस्ट्रूम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन एडेन मार्करम के बल्ले से निकले। उन्होंने 74 गेंद में 9 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 102 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ते हुए शतक पूरा किया। वहीं क्विंटन डी कॉक ने 82(77) और कप्तान टेम्बा बावुमा ने 57(62) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 146 (137) रन की साझेदारी की। मार्को यानसेन ने 16 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन की पारी खेली। मार्करम और यानसेन ने 63 (31) रन की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट ट्रैविस हेड ने लिए। एक-एक विकेट नाथन एलिस, तनवीर सांघा और मार्कस स्टोइनिस ने अपने खाते में जोड़ा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 34.3 ओवरों में 227 पर ढेर हो गयी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेविड वॉर्नर ने बनाये। उन्होंने 56 गेंद में 10 चौको और 3 छक्कों की मदद से 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा ट्रैविस हेड ने 24 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन की पारी खेली।