Advertisement

ICC ने मार्लन सैमुअल्स को सुनाई बड़ी सज़ा, 6 साल के लिए कर दिया पूरी तरह बैन

आईसीसी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मार्लन सैमुअल्स को आगामी 6 साल के लिए पूरी तरह बैन कर दिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat November 23, 2023 • 12:38 PM
ICC ने मार्लन सैमुअल्स को सुनाई बड़ी सज़ा, 6 साल के लिए कर दिया पूरी तरह बैन
ICC ने मार्लन सैमुअल्स को सुनाई बड़ी सज़ा, 6 साल के लिए कर दिया पूरी तरह बैन (Marlon Samuels)
Advertisement

Marlon Samuels banned for 6 years: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 समाप्त हो चुका है जिसमें बाद क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, आईसीसी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मार्लन सैमुअल्स को आगामी 6 साल के लिए पूरी तरह बैन कर दिया है। यानी  दो बार की वर्ल्‍ड चैंपियन टीम वेस्टइंडीज का हिस्सा रहे मार्लन सैमुअल्‍स अब अगले 6 सालों तक किसी भी क्रिकेट का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। सैमुअल्स को एंटी करप्शन कोड़ का दोषी पाया गया है जिस वजह से उन्हें ये बड़ी सजा मिली है।

आईसीसी ने सैमुअल्स को यह सज़ा आर्टिकल 2.4.2, आर्टिकल 2.4.3, आर्टिकल 2.4.6, और आर्टिकल 2.4.7 के तहत दी है। आईसीसी एचआर और इंटीग्रिटी यूनिट के प्रमुख एलेक्स मार्शल ने इस पर कहा, ‘सैमुअल्स ने करीब दो दशकों तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। इस बीच उन्होंने कई भ्रष्टाचार विरोधी सत्रों में भाग लिया और वे जानते थे कि भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के तहत उनके दायित्व क्या थे।’

Trending


उन्होंने ये भी कहा कि ‘वह संन्यास ले चुके हैं, लेकिन जब ये अपराध हुए तब वह इसके भागीदार थे। उनके प्रति छह साल का प्रतिबंध नियमों को तोड़ने का इरादा रखने वाले खिलाड़ियों के लिए एक कठोर चेतावनी के रूप में काम करेगा।' आपको बता दें कि सैमुअल्स वेस्टइंडीज टीम के एक बड़े नाम हैं उन्होने बतौर कैरेबियाई खिलाड़ी साल 2012 और साल 2016 का टी20 वर्ल्ड कप जीता है। यही वजह है उनके खिलाफ आया ये फैसला एक बड़ी खबर है। ये भी बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2008 में उन्हें पैसा लेने और क्रिकेट को बदनाम करने का दोषी पाया था और उन पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया था।

Also Read: Live Score

बात करें अगर सैमुअल्स के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने साल 2018 में अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी। उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। वो उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 300 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले। सैमुअल्स ने 71 टेस्ट, 207 वनडे और 67 टी20 मैच खेले।


Cricket Scorecard

Advertisement