Marnus Labuschagne ने लाइव मैच में किया सिरगेट पीने का इशारा, मैदान पर लाइटर मंगाकर किया ये काम, देख (Image Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) मैदान पर अपनी मजाकिया हरकतों के के लिए जानते जाते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के दौरान भी लाबुशेन कुछ ऐसा करते हुए दिखे, जिसे देखकर सब हैरान रह गए।
पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया के डगआउट की तरफ सिगरेट का ईशारा किया और लाइटर की मांग की। जिसके बाद उनके साथी खिलाड़ी और कमेंटेटर उलझन में पड़ गए।
लाबुशेन ने लाइटर अपने हेलमेट के अंदर कि किसी चीज को जलाने के लिए मंगाया था। जिससे उन्हें बल्लेबाजी करने के दौरान परेशानी हो रही थी। लाबुशेन ने लाइटर से हेलमेट ठीक किया और दोबारा बल्लेबाजी करने में जुट गए।
Running repairs for Marnus Labuschagne! #AUSvSA pic.twitter.com/IdSl0PqicV
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 4, 2023