Advertisement
Advertisement

VIDEO: आउट होने के बाद नहीं जा रहे थे मार्नस लाबुशेन, अंपायर ने उंगली दिखाकर कहा-'जाओ'

मार्नस लाबुशेन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो आउट होने के बाद कुछ देर क्रीज़ में ही खड़े रहते हैं जिससे अंपायर नाखुश होकर उन्हें पवेलियन की तरफ जाने का इशारा

Shubham Yadav
By Shubham Yadav June 21, 2024 • 15:40 PM
VIDEO: आउट होने के बाद नहीं जा रहे थे मार्नस लाबुशेन, अंपायर ने उंगली दिखाकर कहा-'जाओ'
VIDEO: आउट होने के बाद नहीं जा रहे थे मार्नस लाबुशेन, अंपायर ने उंगली दिखाकर कहा-'जाओ' (Image Source: Google)
Advertisement

टी-20 ब्लास्ट 2024 सीज़न के 59वें मैच में वेल्श क्लब ग्लैमोर्गन का सामना ग्लूस्टरशायर से हुआ। इन टीमों के बीच हुए इस करीबी मुकाबले में ग्लूस्टरशायर ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत हासिल की। मैच जीतने के लिए ग्लूस्टरशायर को आखिरी गेंद पर पांच रन चाहिए थे और जोश शॉ ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

इस मैच में ग्लैमोर्गन को उनके स्टार बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन से भी काफी उम्मीदें थी लेकिन वो इस मैच में भी फ्लॉप रहे और 15 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, जब वो आउट हुए तो एक मज़ेदार नज़ारा देखने को मिला। ग्लैमोर्गन की पारी के 6वें ओवर में जब स्कोर 42-1 था, तब तेज गेंदबाज मैथ्यू टेलर ने ऑफ स्टंप के बाहर एक गेंद डाली जिस पर लाबुशेन के बल्ले का किनारा लगा और अंपायर ने अपनी उंगली खड़ी कर दी।

Trending


लाबुशेन आउट थे लेकिन आउट होने के बावजूद, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैदान से बाहर जाने के बजाय पिच पर खड़े हुए अंपायर को घूरता रहा। लाबुशेन की इस हरकत को अंपायर ने भी बर्दाश्त नहीं किया और तभी अंपायर ने भी उंगली से इशारा करते हुए लाबुशेन को पवेलियन जाने के लिए कहा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और आप इसे नीचे देख सकते हैं।

इस मैच की बात करें तो ग्लैमोर्गन और ग्लूस्टरशायर के बीच हुए इस मैच की बात करें तो शानदार प्रयास के बावजूद, लाबुशेन की टीम ग्लैमोर्गन ने मैच दो विकेट से गंवा दिया। पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद, ग्लैमोर्गन ने सलामी बल्लेबाज सैम नॉर्थेस्ट के 42 गेंदों में 46*, कॉलिन इन्ग्राम के 25 और डैन डौथवेट के 21 रनों की बदौलत 140/6 का स्कोर बनाया। लैबुशेन ने भी 15 गेंदों में 18 रन बनाए। ग्लूस्टरशायर के लिए मैट टेलर ने अपने 4 ओवरों में 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

Also Read: Live Score

लक्ष्य का पीछा करते हुए, ग्लूस्टरशायर की शुरुआत खराब रही और उन्होंने अपने 5 विकेट 45 रन पर ही गंवा दिए थे। पांचवां विकेट बेन चार्ल्सवर्थ का गिरा, जिसकी वजह लाबुशेन का शानदार फील्डिंग प्रयास था। हालांकि, कप्तान जैक टेलर की 48 गेंदों में खेली गई 70 रनों की पारी मैच जिताऊ साबित हुई, जिसकी बदौलत ग्लूस्टरशायर ने ग्लैमोर्गन को दो विकेट से हराकर मैच की आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement