Advertisement

AUS vs NZ: मार्नस लाबुशेन ने जड़ा सदी का पहला दोहरा शतक, स्टीव स्मिथ को छोड़ा पीछे

सिडनी, 4 जनवरी | मार्नस लाबुशेन (215) ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक जमा यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 454 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।

Advertisement
Marnus Labuschagne
Marnus Labuschagne (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 04, 2020 • 02:57 PM

सिडनी, 4 जनवरी | मार्नस लाबुशेन (215) ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक जमा यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 454 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में न्यूजीलैंड टीम ने भी अच्छी शुरुआत की है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने भी बिना कोई विकेट खोए 63 रन बना लिए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 04, 2020 • 02:57 PM

मार्नस इस सदी में दोहरा शतक मारने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। मार्नस दूसरे दिन 130 रन के निजी स्कोर से आगे खेलने उतरे थे, दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहने के बावजूद भी लाबुशेन ने संयम बनाए रखा और अपना दोहरा शतक पूरा किया।

Trending

इसके अलावा लाबुशेन ने टेस्ट औसत के मामले में साथी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को भी पीछे छोड़ दिया। वह अब तक खेले गए 14 मैचों की 22 पारियों में 63.63 की औसत से 1400 रन बना चुके हैं। वहीं स्मिथ ने 73 मैचों की 131 पारियों में 62.84 की औसत से 7227 रन बनाए हैं।

लाबुशेन से आगे ऑस्ट्रेलिया के ही महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन हैं, जिनकी टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत 99.94 की रही। 

Advertisement

Advertisement