ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम 334 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आखिरी विकेट के रूप में जोफ्रा आर्चर 38 रन बनाकर आउट हुए और उन्हें आउट करने के लिए मार्नस लाबुशेन को सुपरमैन एफर्ट लगाना पड़ा। लाबुशेन ने बाउंड्री लाइन पर सुपरमैन स्टाइल में एक शानदार कैच पकड़कर आर्चर और इंग्लैंड की पारी का अंत किया।
ये कैच इंग्लैंड की पारी के 77वें ओवर में देखने को मिला जब ब्रेंडन डोगेट के ओवर की दूसरी गेंद पर आर्चर ने शॉर्ट आर्म पुल लगाने की कोशिश की और उनके बल्ले से गेंद का संपर्क भी अच्छा हुआ था लेकिन बाउंड्री पर मार्नस लाबुशेन ने गज़ब की फुर्ती दिखाते हुए सही समय पर जम्प लगाकर एक गजब के कैच को पूरा कर लिया। उनके इस कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
इस मैच के पहले दिन की बात करें तो जो रूट (Joe Root) के शानदार शतक के दम पर इंग्लैंड ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे एशेज सीरीज 2025-26 के दूसरे टेस्ट (डे-नाइट) मैच में सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रही। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही, बेन डकेट (0) औऱ ओली पोप(0) बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
AN ABSOLUTE SCREAMER BY MARNUS LABUSCHAGNE. pic.twitter.com/DXjErsGxmi
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 5, 2025