Cricket Image for 3 मैचों में ठोके 226 रन और चटकाए 4 विकेट,मार्नस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलियाई सिलेक्टर्स (Image Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) इंग्लैंड में खेले जा रहे टी-20 ब्लास्ट में बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचा रहे हैं। ग्लेमोर्गन के लिए खेलते हुए लाबुशेन ने तीन मैचों में लगातार अर्धशतक जड़े और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह टॉप पर हैं।
लाबुशेन ने अब तक तीन मैचों में 113 की औसत और 146.75 की स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए हैं। लाबुशेन ने ग्लूस्टरशायर के खिलाफ 56 गेंदों में नाबाद 93 रन, एसेक्स के खिलाफ 47 गेंदों में 59 औऱ सर्रे के खिलाफ 51 गेदों में 74 रनों की शानदार पारी खेली।
इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने अब तक 4 विकेट अपने खाते में डाले हैं। जिसमें ग्लूस्टरशायर और एसेक्स के खिलाफ उन्होंने 1-1, वहीं सर्रे के खिलाफ हुए मुकाबले में 2 विकेट चटकाए हैं।