Advertisement

मार्नस लाबुशेन नहीं थे प्लेइंग XI का हिस्सा, फिर 80 रन की पारी खेलकर बनाया World Record

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने गुरुवार (7 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में अपनी शानदार पारी से अनोखा वर्ल्ड बना दिया। कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर आए लाबुशेन ने 93...

Advertisement
Marnus Labuschagne records highest score by a concussion substitute in international cricket
Marnus Labuschagne records highest score by a concussion substitute in international cricket (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 08, 2023 • 11:29 AM

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने गुरुवार (7 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में अपनी शानदार पारी से अनोखा वर्ल्ड बना दिया। कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर आए लाबुशेन ने 93 गेंदों में 8 चौकों की मदद से नाबाद 80 रन की पारी खेली। पारी के छठे ओवर में कागिसो रबाडा की गेंद कैमरून ग्रीन की सिर पर लगी,जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा औऱ दोबार वह बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। उनकी जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर लाबुशेन क्रीज पर उतरे औऱ विजयी पारी खेली। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 08, 2023 • 11:29 AM

लाबुशेन ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड लाबुशेन के ही नाम था। 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में हुए टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ की जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में लाबुशेन बल्लेबाजी करने आए थे और 59 रन बनाए थे। 

Trending

लाबुशेन जब बल्लेबाजी करने आए थे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 72 रन था। इसके बाद लाबुशेन ने पारी को संभाला और टीम को शानदार जीत दिलाई। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाग मेजबान साउथ अफ्रीका ने कप्तान टेम्बा बावुमा (नाबाद 114) के शतक के दम पर 49 ओवर में 222 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत बहुत खराब रही और 100 रन से पहले आधी से ज्यादा टीम पवेलियन लौट गई।  लाबुशेन ने एश्टन एगर के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 112 रन की अटूट साझेदारी की। एगर ने 69 गेंदों में तीन चौकों औऱ एक छक्के की बदौलत  नाबाद 48 रन की पारी खेली।

Also Read: Live Score

बता दें कि लाबुशेन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा नहीं थे। स्टीव स्मिथ के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में मौकाम मिला। 

Advertisement

Advertisement