India vs Australia ODI: भारत के खिलाफ रविवार (19 अक्टूबर) से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। ग्रीन को पसलियों में मामूली दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद एहतियात के तौर पर उन्हें इस सीरीज में ना खेलने देने का फैसला लिया गया।
उम्मीद है कि वह 28 अक्टूबर को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए शेफील्ड शील्ड मुकाबले से वापसी करेंगे। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज के चलते हुए ग्रीन को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है।
ग्रीन की जगह टीम में मार्नस लाबुशेन को शामिल किया गया है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पिछले पांच शील्ड मैच में चार शतक लगाए हैं। अगस्त में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज में फ्लॉप रहने के बाद लाबुशेन को भारत के खिलाफ जगह नहीं मिली थी।