एश्टन एगर हुए चोटिल, अब ये खिलाड़ी बन सकता है ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा
एश्टन एगर चोटिल हो चुके हैं जिस वजह से अब मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप स्क्वाड में उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं।
विश्व कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी एश्टन एगर के चोटिल होने की खबरें सामने आई हैं। एगर वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं, ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया को अपनी प्रोविजनल स्क्वाड में बदलाव करके वर्ल्ड कप के लिए अपनी फाइनल टीम का ऐलान करना होगा। खबरों की माने तो एगर के चोटिल होने के बाद अब मार्नस लाबुशेन के लिए ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल होने के रास्ते खुल गए हैं।
28 सितंबर, यानी आज वह आखिरी दिन है जब सभी टीमें वर्ल्ड कप के लिए अपनी फाइनल टीम का ऐलान कर सकती हैं। अगर एगर चोटिल होने के कारण पूरी तरह वर्ल्ड कप से बाहर हो जाते हैं तो ऐसे में मार्नस लाबुशेन के ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल होने के चांस काफी ज्यादा नजर आ रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि फिलहाल यह दाएं हाथ का बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ भारत में ही मौजूद है।
Trending
Injuries Continue To Trouble Australia!#Australia #WorldCup2023 #MarnusLabuschagne #AshtonAgar pic.twitter.com/c3uRHnGnBU
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 28, 2023
मार्नस ने वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई वनडे सीरीज के सभी तीन मुकाबले खेले जिसमें उनके बैट से 46 की औसत से कुल 138 रन निकले। मार्नस ने सीरीज के आखिरी मकाबले में 72 रनों की शानदार पारी भी खेली जिसके बाद उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। मार्नस ओडीआई क्रिकेट में अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 38 मैचों में 1268 रन बना चुके हैं। वह कुछ हद तक गेंदबाजी भी कर सकते हैं, ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया उन्हें अपनी टीम में जोड़ता है तो उन्हें फायदा हो सकता है। खबरों के अनुसार यह भी माना जा रहा है कि चोटिल खिलाड़ी ट्रेविस हेड को ऑस्ट्रेलिया टीम में जोड़े रख सकती है।
ऑस्ट्रेलिया की प्रोविजनल वर्ल्ड कप स्क्वॉड
Also Read: Live Score
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा और मिचेल स्टार्क।