Cricket Image for टिम पेन ने कहा, ये खिलाड़ी भविष्य में बन सकता है ऑस्ट्रेलिया का महान कप्तान (Image Source: )
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालिफाई ना कर पाने के चलते टिम पेन (Tim Paine) की कप्तानी पर तलवार लटक रही है। पेन जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान के तौर पर उनका समय ज्यादा नहीं बचा है, और लगातार ऑस्ट्रेलिया के नए टेस्ट कप्तान को लेकर चर्चा होती रहती है।
स्टीव स्मिथ दोबारा कप्तानी की जिम्मेदारी उठाने के सबसे प्रबल दावेदारों में हैं, लेकिन कई लोगों का मानना है यह ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट के एक कदम पीछे लेने जैसा होगा। ऐसे में तेज गेंदबाज और उप-कप्तान पैट कमिंस पेन के स्वभाविक उत्तराधिकारी बनते हैं।
पेन ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें लगता है मिडल ऑर्डर बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) एक अच्छे लीडर हो सकते हैं।