Advertisement
Advertisement
Advertisement

टिम पेन ने कहा, ये खिलाड़ी भविष्य में बन सकता है ऑस्ट्रेलिया का महान कप्तान

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालिफाई ना कर पाने के चलते टिम पेन (Tim Paine) की कप्तानी पर तलवार लटक रही है। पेन जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 15, 2021 • 12:10 PM
Cricket Image for टिम पेन ने कहा, ये खिलाड़ी भविष्य में बन सकता है ऑस्ट्रेलिया का महान कप्तान
Cricket Image for टिम पेन ने कहा, ये खिलाड़ी भविष्य में बन सकता है ऑस्ट्रेलिया का महान कप्तान (Image Source: )
Advertisement

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालिफाई ना कर पाने के चलते टिम पेन (Tim Paine) की कप्तानी पर तलवार लटक रही है। पेन जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान के तौर पर उनका समय ज्यादा नहीं बचा है, और लगातार ऑस्ट्रेलिया के नए टेस्ट कप्तान को लेकर चर्चा होती रहती है। 

स्टीव स्मिथ दोबारा कप्तानी की जिम्मेदारी उठाने के सबसे प्रबल दावेदारों में हैं, लेकिन कई लोगों का मानना है यह ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट के एक कदम पीछे लेने जैसा होगा। ऐसे में तेज गेंदबाज और उप-कप्तान पैट कमिंस पेन के स्वभाविक उत्तराधिकारी बनते हैं। 

Trending


पेन ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें लगता है मिडल ऑर्डर बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) एक अच्छे लीडर हो सकते हैं।

पेन ने सोमवार को ब्रिसबेन में मीडिया से बातचीत में कहा, " मुझे लगता है कि वह (मार्नस लाबुशेन) अच्छे लीडर हो सकते है। मार्नस को इस खेल की बहुत अच्छी समझ है। वह टीम के साथ जुड़कर चलने वाले खिलाड़ी हैं। अपनी टीम और इस खेल को लेकर उनमें गजब का उत्साह है।”

पेन ने आगे कहा, “वास्तव में उनके अंदर कप्तानी करने की क्षमता है, अगर उनका उपयोग किया जाता है और मदद की जाती है, मेरे हिसाब से वह भविष्य में महान कप्तान बन सकते हैं।”

2018 में डेब्यू करने वाले लाबुशेन ने अब तक 18 टेस्ट खेले हैं और 60.80 की बेहतरीन औसत से 1885 रन बनाए हैं। इसके अलावा वनडे मे भी उनके नाम 473 रन दर्ज हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement