Advertisement

मार्टिन गुप्टिल ने वनडे क्रिकेट में किया कमाल, ऐसा कर सभी दिग्गजों को पछाड़ा

1 मार्च, हेमिल्टन (CRICKETNMORE)।हेमिल्टन में खेले गए चौथे वनडे में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सीरीज को 2- 2 से बराबरी कर लिया।  आईपीएल 2017 का एंथम लांच, देखकर इमोशनल हो जाएगें आप न्यूजीलैंड के धाकड़

Advertisement
मार्टिन गुप्टिल ने वनडे क्रिकेट में किया कमाल, ऐसा कर सभी दिग्गजों को पछाड़ा
मार्टिन गुप्टिल ने वनडे क्रिकेट में किया कमाल, ऐसा कर सभी दिग्गजों को पछाड़ा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 01, 2017 • 02:52 PM

1 मार्च, हेमिल्टन (CRICKETNMORE)।हेमिल्टन में खेले गए चौथे वनडे में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सीरीज को 2- 2 से बराबरी कर लिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 01, 2017 • 02:52 PM

आईपीएल 2017 का एंथम लांच, देखकर इमोशनल हो जाएगें आप

Trending

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने लाजबाव 180 रन की मैच जीताऊ पारी खेली जिसके बदौलत न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर कमाल कर दिया। मार्टिन गुप्टिल ने 138 गेंद पर 180 रन की पारी खेलकर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। अपने इस बेहतरीन पारी में मार्टिन गुप्टिल ने वनडे क्रिकेट में कई असाधारण रिकॉर्ड भी बनाए।

मार्टिन गुप्टिल ने वनडे में रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड आगे क्लिक करके जाने►

 

मैच रिपॉर्ट-

इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 279 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका की पारी का पूरा स्कोरकार्ड

साउथ अफ्रीका के तरफ से डिविलियर्स ने 72, डु प्लेस्सिस ने 67 और हाशिम अमला ने 40 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों में जीतन पटेल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए। इसके साथ – साथ सभी न्यूजीलैंड गेंदबाजों ने 1 -1 विकेट झटके।

पिछले 16 वनडे मैच के बाद साउथ अफ्रीका की टीम के साथ यह पहली दफा हुआ जब कोई भी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज शतक जमाने में असफल रहा।

न्यूजीलैंड के लिए गप्टिल ने किया कमाल..

280 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने केवल 3 विकेट खोकर मैच को जीत लिया। मार्टिन गुप्टिल 180 रन बनाकर नॉट आउट रहे और साथ ही रॉस टेलर ने 66 रन बनाए। मार्टिन गुप्टिल ने अपने वनडे करियर का 12वां शतक जमाने में सफल रहे।

न्यूजीलैंड की पारी का पूरा स्कोरकार्ड

 साउथ अफ्रीका के तरफ से इमरान ताहिर 2 विकेट लेने में सफल रहे तो साथ ही 1 विकेट कागिसो रबाडा को 1 ही विकेट मिला।

मार्टिन गुप्टिल ने रचा वनडे क्रिकेट में फिर से नया इतिहास►

 

# मार्टिन गुप्टिल 180 रन बनाकर नॉट आउट रहे। ऐसा करते ही गुप्टिल न्यूजीलैंड के अकेले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उच्चतम स्कोर बनाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड केन विलियमसन के साथ था। विलियमसन ने 2013 में 145 नॉट आउट रन की पारी खेली थी ।

# मार्टिन गुप्टिल ने वनडे में 3 दफा 150 प्लस का स्कोर बनाया। न्यूजीलैंड के लिए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी भी बने।

# टारगेट को चेस करते हुए मार्टिन गुप्टिल चौथे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने उच्च स्कोर बनाए हैं। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉट पहले नंबर पर हैं उन्होंने 185* रन, धोनी 183* कोहली 183, गप्टिल 180*, डी कॉक 178 और गिब्स और तेंदुलकर 175 रन बनाए हैं।  BREAKING: डेविड वॉर्नर ने विराट कोहली का किया इस तरह से अपमान, क्रिकेट जगत चौंका

# मार्टिन गुप्टिल वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 3 दफा 180 प्लस का स्कोर बनाया है। मार्टिन गप्टिल के खाते में अबतक 237*, 189 और 180 रन हैं।

# इसके अलावा मार्टिन गुप्टिल वनडे क्रिकेट के ऐसे दूसरे खिलाड़ी बने जिन्होंने एक पारी में 10 से ज्यादा छक्के जमाने का कारनामा 2 दफा किया हो।

Advertisement

TAGS
Advertisement