आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में बुधवार को सुपर 12 में यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 16 रनों से मात दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 173 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में रनों का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी। टीम की ओर से माइकल लीस्क (42) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट और ईश सोढ़ी को दो-दो सफलताएं मिली। वहीं, टिम साउदी को एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरुआत अच्छी रही, उन्होंने पावरप्ले में एक विकेट के नुकसार पर 48 रन बनाए। इस दौरान, काइल कोएत्जेर चार चौके की मदद से 11 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जॉर्ज मुन्सी (22) और मैथ्यू क्रॉस (27) रन बनाकर पवेलियन लौट गए।