Advertisement

मारवान अटापट्टू ने छोड़ा श्रीलंका क्रिकेट का मुख्य कोच पद

कोलंबो, 3 सितम्बर | लगातार दो टेस्ट श्रृंखलाएं हारने के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मारवान अटापट्टू ने मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) द्वारा गुरुवार को जारी एक वक्तव्य से यह जानकारी

Advertisement
Marvan Atapattu quits as Sri Lanka Cricket head co
Marvan Atapattu quits as Sri Lanka Cricket head co ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 04, 2015 • 06:22 AM

कोलंबो, 3 सितम्बर | लगातार दो टेस्ट श्रृंखलाएं हारने के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मारवान अटापट्टू ने मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) द्वारा गुरुवार को जारी एक वक्तव्य से यह जानकारी मिली। वक्तव्य के अनुसार, "हम सूचित करना चाहते हैं कि अटापट्टू ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 04, 2015 • 06:22 AM

अटापट्टू ने अक्टूबर, 2014 में मुख्य कोच का पदभार संभाला था। इससे पहले वह 2011 से टीम के बल्लेबाजी कोच थे और पिछले वर्ष अप्रैल में पॉल फारब्रेस के चले जाने के बाद थोड़े अंतराल के लिए अंतरिम मुख्य कोच भी रहे।

Trending

वक्तव्य में आगे कहा गया है, "इस दौरान उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी के तौर पर अपनी पेशेवर प्रतिष्ठा और निष्ठा के अनुरूप ही टीम को अपनी सेवाएं दीं।"

श्रीलंका टीम के कप्तान रह चुके अटापट्टू के मार्गदर्शन में श्रीलंकाई टीम ने पिछले वर्ष मई-जून में इंग्लैंड दौरे पर अभूतपूर्व जीत हासिल की। श्रीलंका को हालांकि हाल के दिनों में पाकिस्तान और भारत के हाथों लगातार दो टेस्ट श्रृंखलाएं गंवानी पड़ी हैं। पिछले छह टेस्ट मैचों में श्रीलंका को चार मैचों में हार मिली है।

कुमार संगकारा और माहेला जयवर्धने जैसे दो-दो दिग्गजों के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेने के कारण श्रीलंकाई टीम इस समय संक्रमण के दौर से गुजर रही है।

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement