Sri Lanka Women vs South Africa Women, ICC Women's World Cup 2025: कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में साउथ अफ्रीका की तेज़ गेंदबाज़ मसाबाता क्लास ने ऐसी जबरदस्त स्पेल फेंका जिसे देखकर फैन्स और कमेंटेटर्स दोनों हैरान रह गए। क्लास ने श्रीलंका की बल्लेबाज़ हसिनी परेरा को एक ऐसी गेंद पर बोल्ड किया, जो महिला वर्ल्ड कप 2025 की अब तक की सबसे शानदार डिलीवरी में से एक मानी जा रही है। उनकी यह गेंद सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो गई है।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 18वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका आमने-सामने हैं। शुक्रवार, 17 अक्टूबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं, जबकि श्रीलंका ने पिछले मैच की टीम को बरकरार रखा है। हालांकि, फिलहाल बारिश के चलते खेल रुका हुआ है।
मैच की शुरुआत में श्रीलंका की बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गई। टीम ने 12 ओवर में 46 रन के स्कोर पर ही 2 विकेट खो दिए हैं। कप्तान चमारी अटापट्टू 12 रन बनाकर आउट हुईं, वहीं हसिनी परेरा(4 रन) का विकेट मसाबाता क्लास ने अपने शानदार स्पेल में चटकाया।