कोलंबो, 5 अप्रैल (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने टी-20 से रिटायरमेंट लेने की वजह युवाओं को मौका देना बताई है। मुर्तजा ने मंगलवार को श्रीलंका के साथ खेले गए पहले टी-20 मैच में टॉस के दौरान मौजूदा श्रृंखला के बाद टी-20 से रिटायरमेंट की घोषणा की थी।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने मुर्तजा के हवाले से लिखा है, "रिटायरमेंट लेना हमेशा से ही मुश्किल होता है। लेकिन मैंने सोचा कि अगर में पीछे मुड़कर देखूं तो रुबेल (हुसैन) जैसे खिलाड़ी टीम में नहीं आ पा रहे हैं। उन्हें अंतिम एकादश में होना चाहिए था, लेकिन वह मेरी वजह से बाहर हैं। चूंकि वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इसलिए उन्हें टीम में होना चाहिए। मेरा मानना है कि यह टीम युवाओं के लिए टेस्ट और एकदिवसीय में अपनी दावेदारी पेश करने के लिए अच्छी जगह है।"
मुर्तजा ने कहा कि 2014 में जब उन्हें कप्तानी सौंपी गई थी तब उनसे टीम को दोबारा बनाने के लिए कहा गया था, लेकिन अब उन्हें लगता है कि वह युवा खिलाड़ियों का रास्ता रोक रहे हैं।