Advertisement
Advertisement
Advertisement

मशरफे मुर्तजा ने की बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा,ये होगी आखिरी सीरीज 

सिलहट, 5 मार्च | मशरफे मुर्तजा ने कहा है कि वह जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के बाद कप्तानी से संन्यास ले लेंगे। दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। मुर्तजा ने हालांकि

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 05, 2020 • 17:08 PM
Mashrafe Mortaza
Mashrafe Mortaza (Twitter)
Advertisement

सिलहट, 5 मार्च | मशरफे मुर्तजा ने कहा है कि वह जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के बाद कप्तानी से संन्यास ले लेंगे। दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। मुर्तजा ने हालांकि कहा है कि वह एक खिलाड़ी के तौर पर खेलते रहेंगे।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अध्यक्ष नजमुल हसन ने सीरीज से पहले ही कहा था कि वह इस सीरीज के बाद नए कप्तान को खोज रहे हैं।

Trending


मुर्तजा ने 2001 में सीनियर टीम में पदार्पण किया था और 2010 में वह वनडे टीम के कप्तान बने थे। उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल तक पहुंचाया था। इसके अलावा वह टीम को 2015 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में भी ले गए थे।

कुल मिलाकर उन्होंने 87 वनडे में टीम की कप्तानी की है जिनमें से 49 वनडे मैच जीते हैं। 36 में उन्हें हार मिली है। 28 टी-20 मैच में भी उन्होंने टीम की कप्तानी की है जिनमें से 10 मैचों में उन्हें जीत मिली है। एक टेस्ट मैच में भी उन्होंने टीम की कमान संभाली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2009 में खेले गए इस टेस्ट मैच में उन्हें जीत मिली थी।
 


Cricket Scorecard

Advertisement