Mashrafe Mortaza (Twitter)
सिलहट, 5 मार्च | मशरफे मुर्तजा ने कहा है कि वह जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के बाद कप्तानी से संन्यास ले लेंगे। दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। मुर्तजा ने हालांकि कहा है कि वह एक खिलाड़ी के तौर पर खेलते रहेंगे।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अध्यक्ष नजमुल हसन ने सीरीज से पहले ही कहा था कि वह इस सीरीज के बाद नए कप्तान को खोज रहे हैं।
मुर्तजा ने 2001 में सीनियर टीम में पदार्पण किया था और 2010 में वह वनडे टीम के कप्तान बने थे। उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल तक पहुंचाया था। इसके अलावा वह टीम को 2015 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में भी ले गए थे।