Advertisement

बांग्लादेश प्रीमियर लीग के पहले मैच में खेलेंगे मशरफे

ढाका, 22 नवंबर | बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे बिन मुर्तजा चोटिल होने के बावजूद बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के तीसरे संस्करण का पहला मैच खेलेंगे। बीपीएल-3 में मशरफे की टीम कोमिला विक्टोरियंस का पहला मुकाबला रविवार को

Advertisement
बांग्लादेश प्रीमियर लीग के पहले मैच में खेलेंगे मशरफे
बांग्लादेश प्रीमियर लीग के पहले मैच में खेलेंगे मशरफे ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 22, 2015 • 12:01 PM

ढाका, 22 नवंबर | बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे बिन मुर्तजा चोटिल होने के बावजूद बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के तीसरे संस्करण का पहला मैच खेलेंगे। बीपीएल-3 में मशरफे की टीम कोमिला विक्टोरियंस का पहला मुकाबला रविवार को ढाका डायनामाइट्स के खिलाफ होना है।

एक वेबसाइट के मुताबिक शुक्रवार को अभ्यास के दौरान मशरफे के टखने में चोट लगी। मशरफे ने शनिवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया, हालांकि उन्होंने पैर में टेप बांधकर जिम में थोड़ा वक्त जरूर बिताया। मशरफे ने कहा, "हल्का दर्द है, लेकिन मैं खेल सकता हूं। पहले मैच में कप्तान का मैदान पर होना बेहद अहम होता है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 22, 2015 • 12:01 PM

अगर कुछ नया घटित नहीं होता है तो मैं निश्चित तौर पर खेलूंगा।" मशरफे बीपीएल के पहले दो संस्करणों में ढाका ग्लैडिएटर्स के कप्तान रहे और खिताब जीतने में भी सफल रहे। अब तीसरे संस्करण में वह कोमिला विक्टोरियंस के लिए लगातार तीसरी बार खिताब जीतना चाहेंगे।

मशरफे ने कहा, "निश्चित तौर पर मैं खिताब जीतने के लिए खेल रहा हूं। लेकिन अभी से मैं बहुत आगे की नहीं सोच रहा। मैच दर मैच अपना लक्ष्य निर्धारित करूंगा।" रविवार को बीपीएल-3 का आगाज करने वाले दूसरे मैच में रंगपुर राइडर्स और चटगांव वाइकिंग के बीच भी मैच होना है।

Trending

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement