इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बीते बुधवार (7 दिसंबर) को शेरे बांग्ला स्टेडियम में नाबाद 51 रन बनाकर सभी का दिल जीत लिया। हिटमैन की यह पारी खास इसलिए भी है, क्योंकि वह चोटिल होने के बावजूद मैदान पर उतरे थे। रोहित के अंगूठे पर गंभीर चोट लगी थी जिसके बावजूद उन्होंने मुश्किल समय में भारतीय टीम के लिए मैदान पर उतरने का फैसला किया। कप्तान हिटमैन से भारतीय टीम के मिस्टर 360 डिग्री यानी सूर्यकुमार यादव भी काफी इंप्रेस हैं। उन्होंने कप्तान के लिए ट्वीट किया जो कि अब काफी वायरल हो रहा है।
SKY का ट्वीट हुआ वायरल: दरअसल, सूर्यकुमार यादव बांग्लादेश टूर पर इंडियन टीम का हिस्सा नहीं है, लेकिन इस दौरान वह अपने घर से भारतीय टीम पर नज़रे रखे हुए हैं। बीते बुधवार SKY ने रोहित शर्मा की पारी को देखा जिसके बाद वह उनके दीवाने हो गए। सूर्यकुमार यादव ने रोहित को घायल होने के बावजूद बैटिंग करता देख ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'Massive Respect Bro यानी आपका बहुत-बहुत सम्मान।' इतना ही नहीं सूर्यकुमार ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी हिटमैन की तारीफ की।
Massive Respect bro @ImRo45 #BANvsIND
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) December 7, 2022
फील्डिंग करते समय हुए थे घायल: भारत बांग्लादेश दूसरे वनडे में रोहित शर्मा फील्डिंग करते हुए घायल हो गए थे। शुरुआती ओवर में एक गेंद उनके अंगूठे पर आकर लगी थी जिसके बाद उनके अंगूठे से खून निकलना शुरू हो गया था। इस घटना के बाद रोहित को मैदान छोड़ना पड़ा और वह अस्पताल एक्स-रे के लिए भी गए। हालांकि जब भारतीय टीम मैच में ज्यादा पिछड़ती नज़र आई तब रोहित ने जोखिम लेकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।
