भविष्यवाणी पहला टी-20: भारत Vs वेस्टइंडीज, जानिए किस टीम की होगी जीत ?
3 अगस्त। भारत और वेस्टइंडीज की टीमें शनिवार को यहां के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम अमेरिकी धरती पर पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच...
3 अगस्त। भारत और वेस्टइंडीज की टीमें शनिवार को यहां के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम अमेरिकी धरती पर पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेलेगी। यह सीरीज अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की तैयारियों का पहला चरण साबित होगी।
वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले भारत के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि 2020 और 2021 में होने वाले वर्ल्ड टी-20 ने यह सुनिश्चित किया कि खिलाड़ियों के पास खेलने के लिए हमेशा कुछ न कुछ हो। इसलिए तीन मैचों की सीरीज में युवा खिलाड़ियों को भी अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा।
Trending
इस सीरीज में मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर और खलील अहमद 50 ओवर के विश्व कप में नहीं खेल पाए थे, लेकिन इस सीरीज में उन्हें अहम मौके मिलेंगे।
कहां होगा मैच
सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा
कितने बजे से शुरू होगा मैच
भारत के समयनुसार मैच रात 8 बजे से शुरू होगा
किस चैनल पर होगा मैच
मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में सोनी टेन पर किया जाएगा।
कैसा होगा मौसम
आज बारिश की संभावना जताई जा रही है।
वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग XI
एविन लुईस, जॉन कैम्पबेल, शिम्रोन हेटिमर, किरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन (WK), रोवमैन पॉवेल, सुनील नारायण, कार्लोस ब्रैथवेट (C), केमो पॉल (खैरी पियरे, शेल्डन कॉटरेल, ओशन थॉमस)
भारत संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (c), केएल राहुल, ऋषभ पंत (wk), मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, क्रुनाल पांड्या / वाशिंगटन सुंदर / राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर / नवदीप सैनी
किस टीम के जीतने की है संभावना
इस ग्राउंड पर आखिरी बार टी-20 में जब भारत और वेस्टइंडीज की टीम आमने - सामने हुई थी तो 1 रन से वेस्टइंडीज के हाथों भारत को हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में यह मैच काटें की टक्कर वाला होगा।