Advertisement
Advertisement
Advertisement

लगातार नौ हार के क्रम को तोड़ने उतरेगी डेयरडेविल्स दिल्ली में

अपनी घरेलू सरजमी पर हार से मायूस दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग में कल यहां मुंबई इंडियन्स के खिलाफ जीत के साथ फिरोजशाह कोटला पर लगातार नौ हार के क्रम को तोड़ने के इरादे के साथ उतरेगी।

Advertisement
DDvMI
DDvMI ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 22, 2015 • 09:31 AM

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (CRICKETNMORE)। अपनी घरेलू सरजमी पर हार से मायूस दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग में कल यहां मुंबई इंडियन्स के खिलाफ जीत के साथ फिरोजशाह कोटला पर लगातार नौ हार के क्रम को तोड़ने के इरादे के साथ उतरेगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 22, 2015 • 09:31 AM

जरूर जाने⇒ गंभीर के बाद आईपीएल में रोहित शर्मा ने जड़ा है सर्वाधिक अर्धशतक 

Trending

आईपीएल के पिछले टूर्नामेंट में अंतिम स्थान पर रहे डेयरडेविल्स ने कोटला पर पिछली जीत दो साल पहले 21 अप्रैल 2013 को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ ही हासिल की थी और टीम को एक बार फिर इस टीम के खिलाफ अपने मैदान पर जीत दर्ज करने की उम्मीद है।

दिल्ली ने पिछले साल भी कोटला में खेले गये सभी पांच मैच गंवाए थे जबकि इस साल भी टीम यहां अपने पहले दो मैचों में हार का सामना कर चुकी है। दिल्ली के पांच मैचों में दो जीत और तीन हार से चार अंक हैं। मुंबई इंडियन्स की हालत भी काफी अच्छी नहीं है।

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने अपने अभियान की शुरूआत लगातार चार हार के साथ की लेकिन पिछले मैच में रायल चैलेंजर्स बंगलुरु को हराकर टीम आईपीएल-आठ में खाता खेलने में सफल रही। मुंबई के पांच मैचों में सिर्फ दो अंक हैं। दिल्ली को अपने अहम खिलाड़ियों के फार्म में नहीं होने के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

सलामी बल्लेबाज श्रेयष अय्यर अच्छी फार्म में हैं और उन्होंने टूर्नामेंट में टीम की ओर से अब तक सर्वाधिक 144 रन बनाए हैं। कप्तान जेपी डुमिनी, सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और टीम के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता की कमी के कारण टीम दबाव में नजर आ रही है।
एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement