Matheesha Pathirana In IPL Auction: श्रीलंका के तेज गेंदबाज़ मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) जो कि क्रिकेट वर्ल्ड कप में बेबी मलिंगा के नाम से मशहूर हो रहे हैं, वो आज यानी 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले आईपीएल मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction) से पहले अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर लाइम लाइट में आ गए हैं। उन्होंने बीते सोमवार, 15 दिसंबर को ILT20 के मुकाबले में तीन विकेट लेकर सुर्खियां बटोरी हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इंटरनेशनल लीग टी20 में मथीशा पथिराना शारजाह वारियर्स की टीम के लिए खेल रहे हैं जहां टूर्नामेंट के 16वें मुकाबले में उन्होंने गल्फ जायंट्स की टीम के खिलाफ अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट लिए। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि इस दौरान उन्होंने 1 ओवर मेडन भी डाला और रहमानुल्लाह गुरबाज़, मोईन अली, और मैथ्यू फोर्ड जैसे खिलाड़ियों को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।
गौरतलब है कि लगभग 23 साल के मथीशा पथिराना पिछले आईपीएल सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे जिन्होंने उन्हें 13 करोड़ में रिटेन करके अपने स्क्वाड में रोका था। लेकिन पिछले सीजन वो अपनी गेंदबाज़ी से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और उन्होंने 10.14 की इकोनॉमी से 12 मैचों में सिर्फ 13 विकेट लिए। यही वज़ह है चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज करने का फैसला किया।