NZ vs ZIM 1st Test Day 1 Highlights: क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन ही न्यूज़ीलैंड ने ज़िम्बाब्वे पर पूरी तरह हावी होकर मुकाबले में पकड़ बना ली। मैट हेनरी (6/39) की शानदार गेंदबाज़ी के दम पर ज़िम्बाब्वे की पहली पारी 149 रन पर सिमटी। जवाब में डेवोन कॉनवे (51*) और विल यंग (41*) की सलामी साझेदारी से दिन का खेल खत्म होने तक न्यूज़ीलैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 92 रन बना लिए।
बुधवार, 30 जुलाई से क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन मैट हेनरी की घातक गेंदबाज़ी ने ज़िम्बाब्वे जो करीब नौ साल बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कोई टेस्ट खेल रही को पहले ही दिन 149 रन पर ढेर कर दिया। हेनरी ने 6 विकेट झटकते हुए कीवी टीम को पूरी तरह हावी कर दिया।
ज़िम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी, लेकिन उनका ये फैसला भारी पड़ा। हेनरी ने ब्रायन बेनेट(6) और बेन कुरेन(13) को जल्दी निपटाया और फिर निक वेल्च को भी 27 रन पर आउट कर लंच से पहले ही टीम को संकट में डाल दिया। वहीं, नाथन स्मिथ ने भी 3 विकेट निकाले बहीं ओ’रूर्क और मिचेल सैंटनर भी सधे हुए रहे।