मैट हेनरी इतिहास रचने से 4 विकेट दूर, भारत के खिलाफ CT 2025 के फाइनल में महारिकॉर्ड बनाने का मौका (Image Source: AFP)
India vs New Zealand Champions Trophy 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार (9 मार्च) को दुबई इंटनरेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी के पास इस मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
हेनरी ने मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। अभी तक 4 मैचों में 10 विकेट उन्होंने अपने खाते में डाले हैं। जिसमें उन्होंने भारत के खिलाफ हुए ग्रुप स्टेज मुकाबले में 42 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
हेनरी अगर फाइनल में भारत के खिलाफ 4 विकेट हासिल कर लेते हैं को चैंपियंस ट्रॉफी के एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। । फिलहाल यह रिकॉर्ड हसन अली और जेरोम टेलर के नाम दर्ज हैं. उनके नाम एक एडिशन में 13-13 विकेट लेने का कारनामा दर्ज है।