India vs New Zealand Final Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी (Matt Henry) रविवार (9 मार्च) को भारत के खिलाफ दुबई में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से बाहर हो सकते हैं। बता दें कि लाहौर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए सेमीफाइननल मुकाबले के दौरान हेनरी के कंधे में चोट लगी थी।
हेनरी ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। हेनरिक क्लासेन का कैच पकड़ने के दौरान हेनरी के कंधे में चोट लगी थी, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे। बाद में वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में दो ओवर करने वापस लौटे थे। मैदान पर लौटने के बाद उन्हें फील्डिंग के दौरान डाइव मारते हुए भी देखा गया था।
बुधवार को मैच के तुरंत बाद मिचेल सेंटनर ने उम्मीद जताई थी कि वह इस मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे। लेकिन अब हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि फाइनल से 48 घंटे पहले हेनरी की फिटनेस को लेकर पूरी तक से आश्वस्त नहीं है।