इंग्लैंड के विकेटकीपर मैट प्रायर ने क्रिकेट को अलविदा कहा
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज मैट प्रायर ने गुरुवार को मेडिकल सलाह के बाद पेशेवर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी।
लंदन, 11 जून (आईएएनएस)| इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज मैट प्रायर ने गुरुवार को मेडिकल सलाह के बाद पेशेवर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। प्रायर एकहिल्स टेंडन इंजुरी के कारण जुलाई 2014 से क्रिकेट से दूर थे।
प्रायर ने इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट मैच खेले और 4099 रन बनाए। उनके नाम 256 शिकार हैं। इसके अलावा प्रायर ने 68 एकदिवसीय मैच भी खेले। इनमें उन्होंने 1282 रन बनाए और 79 शिकार किए।
Trending
अपने संन्यास की घोषणा के वक्त प्रायर ने कहा, "मेरे लिए बेहद दुख का दिन है। मुझे उस खेल से दूर जाना पड़ रहा है, जिसे मैं प्यार करता हूं। मैं 2015 सत्र के लिए फिट होने की उम्मीद लगाए था लेकिन यह मेरे लिए असम्भव साबित हुआ। इसी के बाद मुझे संन्यास का फैसला लेना पड़ा।"