BBL में लपका गया विवाद भरा कैच, फील्डर ने सीमा रेखा के बाहर जाकर कैच को लपका, बल्लेबाज OUT हुआ
10 जनवरी। बिग बैश लीग में होबार्ट हरीकेंस और ब्रिसबेन हीट के बीच मैच के दौरान एक अनोखी घटना घटी जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। हुआ ये कि मैच के दौरान मैथ्यू वेड का कैच मिड विकेट पर फील्डर
10 जनवरी। बिग बैश लीग में होबार्ट हरीकेंस और ब्रिसबेन हीट के बीच मैच के दौरान एक अनोखी घटना घटी जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। हुआ ये कि मैच के दौरान मैथ्यू वेड का कैच मिड विकेट पर फील्डर रेन शॉ ने हैरान करने वाला कैच पकड़ा।
हुआ ये कि मैथ्यू वेड ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट खेला जिसे रेन शॉ ने हवा में छलांग लगाकर पकड़ने की कोशिश की। जैसे ही रेन शॉ ने हवा में छलांग लगाई तो उन्होंने गेंद को पकड़ लिया लेकिन सही ढ़ंग से संतुलन नहीं बना पाने के कारण रेन शॉ सीमा रेखा के अंदर आ गए लेकिन तबतक रेन शॉ ने समय रहते गेंद हवा में फेंक दिया।
Trending
इसके बाद रेनशॉ ने चालाकी से काम लिया और बाउंड्री के बाहर हवा में उछलकर फिर से गेंद पकड़कर हवा में ही दूसरे साथी खिलाडी की तरफ फेंक दिया। जिसे टॉम बैंटन ने कैच कर लिया।
अंपायर ने मैथ्यू वेड को आउट करार दे दिया लेकिन इसके बाद इस कैच को लेकर बहस शुरू हो गई। बहस इस बात की थी कि रेन शॉ गेंद को फेंकने के बाद भी सीमा रेखा के बाहर ही खड़े रह गए थे।
जिसके बाद फिर क्रिकेट के नियम को लेकर बहस होने लगी। वैसे एमसीसी ने भी इस कैच को जायज ठहराया है और कहा कि बल्लेबाज आउट ही होगा।
Amazing catch today in the @BBL!
— Lord's | Ticket Ballot now open! (@HomeOfCricket) January 9, 2020
Under Law 19.5, the catch is deemed lawful.
The key moment is when he first touches the ball, which is inside the boundary. He’s airborne for his second contact.pic.twitter.com/ZTWMjAhffT