पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है जहां वो प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रहे हैं। इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी तो ठीक-ठाक रही लेकिन फील्डिंग एक बार फिर से उनकी कमजोर कड़ी साबित होती दिखी। पाकिस्तानी फील्डिंग को अक्सर आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है और इस अभ्यास मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसके बाद पाकिस्तानी टीम ट्रोल हो रही है।
दरअसल, इस मैच में प्रधानमंत्री एकादश के बल्लेबाज मैट रेनशॉ 47 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन बिना छक्का लगाए ही वो 47 से 54 पर पहुंच गए और इन 7 रनों के साथ उन्होंने एक अनोखे तरीके से अपना अर्धशतक पूरा किया। ये घटना प्रधानमंत्री एकादश की पहली पारी के 78वें ओवर में देखने को मिली जब रेनशॉ ने लेग स्पिनर अबरार अहमद की गेंद को ऑफ साइड पर ड्राइव किया।
फील्डर मीर हमजा ने गेंद का पीछा किया और बाउंड्री को रोकने के लिए स्लाइडिंग डाइव लगाई। वो चौके को तीन रनों में तब्दील करने में सफल रहे। हमजा ने डीप से एक अच्छा थ्रो फेंका लेकिन उनकी थ्रो को पकड़कर फील्डर ने पाकिस्तान के कीपर सरफराज अहमद की तरफ गेंद को फेंक दिया और सरफराज इस गेंद को नहीं पकड़ पाए जिसके चलते गेंद कीपर के पास से होते हुए सीमा रेखा के पार चली गई और रेनशॉ को अपने इस स्ट्रोक के लिए सात रन मिल गए। इस मज़ेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और आप इसे नीचे देख सकते हैं।
You don't see this every day! Matthew Renshaw brings up his half-century ... with a seven! #PMXIvPAK pic.twitter.com/0Fx1Va00ZE
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 8, 2023