VIDEO: छक्का लगाए बिना ही 47 से 54 पर पहुंच गए मैट रेनशॉ, पाकिस्तानी टीम की फिर से हुई फजीहत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मैट रेनशॉ इस समय पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में प्रधानमंत्री इलेवन का हिस्सा हैं और उन्होंने इस मैच में अर्द्धशतक भी लगा दिया।
फील्डर मीर हमजा ने गेंद का पीछा किया और बाउंड्री को रोकने के लिए स्लाइडिंग डाइव लगाई। वो चौके को तीन रनों में तब्दील करने में सफल रहे। हमजा ने डीप से एक अच्छा थ्रो फेंका लेकिन उनकी थ्रो को पकड़कर फील्डर ने पाकिस्तान के कीपर सरफराज अहमद की तरफ गेंद को फेंक दिया और सरफराज इस गेंद को नहीं पकड़ पाए जिसके चलते गेंद कीपर के पास से होते हुए सीमा रेखा के पार चली गई और रेनशॉ को अपने इस स्ट्रोक के लिए सात रन मिल गए। इस मज़ेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और आप इसे नीचे देख सकते हैं।
You don't see this every day! Matthew Renshaw brings up his half-century ... with a seven! #PMXIvPAK pic.twitter.com/0Fx1Va00ZE
Trending
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 8, 2023
अगर इस मैच की बात करें तो पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन 391/9 के स्कोर पर घोषित कर दी। पाकिस्तान के लिए कप्तान शान मसूद ने नाबाद दोहरा शतक लगाया लेकिन उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। जवाब में प्रधानमंत्री एकादश ने अपनी पहली पारी में 88 ओवर के बाद 235/3 रन बना लिए। प्रधानमंत्री एकादश के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़े, इससे पहले मार्कस हैरिस 102 गेंदों पर 49 रन बनाकर अबरार की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद कैमरून बैनक्रॉफ्ट (128 गेंद पर 53 रन) को खुर्रम शहजाद ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।
Also Read: Live Score
रेनशॉ और कैमरून ग्रीन ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़े। खबर लिखे जाने तक रेनशॉ 67 रन पर और प्रधानमंत्री एकादश के कप्तान नाथन मैकस्वीनी 7 रन पर खेल रहे थे।