AUS vs SA ODI: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (AUS vs SA 3rd ODI) रविवार, 24 अगस्त को ग्रेट बैरियर रीफ एरिना स्टेडियम, मैके में खेला जाएगा। गौरतलब है कि ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 10:00 AM से शुरू होगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपका बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जिन पर तीसरे ODI के दौरान सभी की निगाहें रहेंगी।
1. मैथ्यू ब्रीत्ज़के (Matthew Breetzke)
साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज़ मैथ्यू ब्रीत्ज़के शानदार फॉर्म में हैं जो कि ऑस्ट्रेलिया के सामने भी सीरीज के शुरुआती दो मैचों में दो अर्धशतक ठोकते हुए 72.50 की औसत से 145 रन बना चुके हैं। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि ब्रीत्ज़के ने अब तक अपने ODI करियर में सिर्फ 4 मैच ही खेले हैं जिसमें उन्होंने 94.50 की औसत से 378 रन बनाते हुए, सभी मुकाबलों में अर्धशतकीय या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली। यही वज़ह है उन पर एक बार फिर सभी की निगाहें बनीं रहेंगी।